तेज रफ्तार बाइक सवार विद्युत पोल से भिड़े, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल
सड़क के गड्ढे बने हादसे के कारण
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा ग्राम सभा के आगे गौती मार्ग पर बाइक सवार पोल से टकरा गए जिसमे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर के कोण्डारा पर गांव निवासी विवेक उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र नरेश अपने दादा मुन्ना के पुत्र शनि के साथ बाइक से हथगांव जा रहे थे टाण्डा ग्राम सभा के आगे बिगड़ी सड़क गौती मार्ग पर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गए जिसमें दोनों युवक गिरकर तड़पने लगे खेत में काम कर रहे लोगों ने हादसा देखा तो मौके पर पहुंचे तमाम आने जाने वालों का मजमा लग गया तड़प रहे युवक को ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया एवम 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौकी पुलिस को सुपुर्द किया पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा