ये नया भारत है घर में घूसकर मारता है

दिल्ली बम विस्फोट के आकाओं /असल गुनहगारों को पाताल से ढूंढ निकालेंगी सुरक्षा एजेंसियां ये नया भारत है घर में घूसकर मारता है :अमित सिंह चौहान

सबसे पहले हाल में हुए दिल्ली मे लाल किला के पास कार में हुए बम विस्फोट मे सभी मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति मैँ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा परमपिता पर्मेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन सभी के परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे .साथ ही आंतकवादियों द्वारा किये गए इस निर्मम कृत्य की जितनी निन्दा की जाए उतनी कम है.ये बिल्कुल स्पष्ट समझिये कि जैसा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी साफ साफ भूटान की धरती से आतंक के आकाओं को कड़ा संदेश दिया है कि जो भी इस बम कांड के पीछे है उनको बक्शा नही जाएगा फिर वो चाहे जो भी हों और चाहे ज़हाँ भी छिपे हों .यहाँ मैं ये भी बताना चाहूँगा कि कश्मीर,पंजाब और पूर्वोत्तर को छोड़कर NDA सरकार के पिछले 11 सालों मे य़े पहला बडा आतंकी हमला है .मैँ भारत की सुरक्षा एजेंसियों /खूफिया एजेंसियों को पिछले 11 वर्ष के दौरान असफल किये गए तमाम आतंकी हमलों व अन्य आतंकी साजिशों के लिए बधाई देता हूँ .विगत वर्षों में कई सारे आतंकी गिरफ़तार भी किये गए हैँ व लाल किला बम विस्फोट से तुरंत पहले भी 3 आतंकवादी और करीब 2900 किलो विस्फोटक फरीदाबाद से पकड़ा गया जो कि अपने आप मे बहुत बड़ी काबिलियत है .पाकिस्तान मे खलबली मची हुई है और Operation Sindoor 2.0 के डर से जैसा की मीडिया मे आया है कि पाकिस्तान अपनी फौजी टुकडियों ,टैंकों और बखतरबन्द वाहनों को भारत से सटी सीमा पर लगातार बढ़ा रहा है .पाकिस्तान चाहे जितनी सेना तैनात कर दे भारत की सैनिक शक्ति के सामने कहीं नही टिकता है और सही समय पर सही जगह पर ज़रूरत पड़ी तो फिर से हम सबको Operation Sindoor 2.0 देखने को मिल सकता है .साथ ही एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबका ये कर्तव्य है कि कहीं भी कुछ संदेहास्पद लगे तो तुरंत पुलिस को बताना चाहिए ताकि भविष्य में भी ऐसी किसी वारदात को टाला जा सके .

Leave a Comment