गौरीगंज अमेठी विदित हो कि अमेठी की सड़कों पर एक्सीडेंट चोरी छिनैती के बाद मौके से फरार होना अब होगा मुश्किल अमेठी की सड़कों पर अब लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी व्यापारियों और पुलिस की मदद से यह कैमरा लगवाए जा रहे हैं अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों का भागना अब बहुत ही मुश्किल सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस अपराधियों को ढूंढ निकालेगी किस थाना क्षेत्र में कितने कैमरे सबसे ज्यादा लगेंगे थाना क्षेत्र कमरौली 30 फुरसतगंज में 4 थाना शिवरतन गंज शुकुल बाजार इन्हौना में 20-20 अमेठी कोतवाली 22 संग्रामपुर कोतवाली में 11 पीपरपुर 21 रामगंज में 18 मोहनगंज 23 मुसाफिरखाना में 17 मुंशीगंज 11 अमेठी मुख्यालय गौरीगंज मैं 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने कहा की अपराधी अब अपराध करके कहीं से निकल नहीं सकते।।