युवक़ मंगल दल व प्रयाग संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा को पूरे प्रयागराज जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में प्रथम स्थान पाने पर युवा कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड से जसरा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक् प्रमुख जसरा अजीत सिंह खंड विकास अधिकारी जसरा अनीस अहमद, डॉ तरुण पाठक व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवांशिका सिंह द्वारा सम्मानित किया गया!उक्त मौके पर पूरी टीम नें सुधांशु मिश्रा को बधाई दी, बधाई देने कि कड़ी में,ग्राम प्रधान चिल्ला शिवमोहन सिंह पटेल,, ग्राम प्रधान ख़टंगिया शनी सिंह,, ग्राम प्रधान मनकवार पंचम पटेल , ग्राम प्रधान जगदीशपुर विराट तिवारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे!!