भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में सड़कों की दुर्दशा एक बार फिर सामने आई है। द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास सोमवार को सड़क धंस गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह सड़क दिनभर भारी ट्रैफिक वाले मार्गों में गिनी जाती है।
दिल्ली में बार-बार सड़कों का धंसना अब निर्माण की गुणवत्ता और सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। लंबे समय से दिल्ली की कई सड़कें बदहाल हैं। गड्ढों, जलभराव और धंसती सड़कों के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
द्वारका, रोहिणी, लक्ष्मी नगर और करोल बाग जैसे इलाकों में सड़क की जर्जर स्थिति लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। हाल ही में बुराड़ी में अचानक सड़क धंसने से बीच में बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसमें एक कार फंस गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सफेद रंग की कार आधे गड्ढे में धंसी नजर आ रही थी।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने राजधानी की सड़कों की हालत और बारिश के बाद टूटने वाली सड़कों को लेकर सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कब कदम उठाती है।
प्रियांशु अमन