प्रयागराज एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही ने की शर्मनाक हरकत, निलंबित

प्रयागराज एक्सप्रेस में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे जीआरपी सिपाही पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह घटना उस समय सामने आई जब प्रयागराज में पढ़ाई कर रही युवती ट्रेन से दिल्ली जा रही थी। जानकारी के अनुसार, देर रात ड्यूटी पर मौजूद सिपाही आशीष गुप्ता ट्रेन के कोच में पहुंचा और सो रही युवती को गलत तरीके से छूने लगा। अचानक नींद खुलने पर युवती ने पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिपाही दोनों हाथ जोड़कर बार-बार युवती से माफी मांग रहा है और वीडियो न बनाने की गुहार कर रहा है। वीडियो में एक अन्य युवती की आवाज भी सुनाई देती है, जो सिपाही से सवाल करती है कि जब यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी की है, तो वह खुद गलत हरकत कैसे कर सकता है। घटना की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment