
राकेश कुमार
आरा – एक सेसप्ताह पूर्व भोजपुर में हुए बैंक लूट कांड के अपराधियों को भोजपुर एसपी की टीम ने धर दबोचा है। हालांकि बैंक लूट का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड अभी भी फरार है, आपको बता दें कि बीते सप्ताह 7 मार्च को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीवीगंज बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 13 लाख की लूट कर भोजपुर पुलिस को चुनौती दे दिया था।

जिसके बाद पुलिस ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर उन बदमाशों को सात दिनों के अंदर ही पकड़ लिया वहीं गिरफ्तारी के बाद बदमाशों के पास से तीन लाख साठ हजार नगद व हथियार बरामद हुआ है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बैंक लूट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना क्षेत्र के अल हफीज कॉलेज के समीप छापेमारी की गई जहां अपराधियों की गिरफ्तारी की गई अपराधियों के पास से लूटे गए 360000 वह हथियार बरामद हुए है,

लूट का उद्भेदन एएसपी हिमांशु कुमार डीआईयू की टीम जिसमें अवधेश कुमार, सुदेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, गजराज गंज थाना अध्यक्ष चंदन कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष जगदीशपुर थाना अध्यक्ष बिहिया थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।