शशि कुमार सुमन
आरा/पिरो – बिहार दिवस के अवसर पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रखंड स्तरीय क्वीज, चित्रांकन, भाषण, समूह गीत आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं मेें विद्यालय स्तर से चयनित बच्चे शामिल हुए।

यहां संपन्न हुई प्रतियोगिता के क्वीज स्पर्धा में बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवारी के संदीप कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय लहठान की सुधा कुमारी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इसीतरह चित्रांकन प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहेजनी पश्चिमी की आरती कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय पीरो की रेशमा कुमारी, समूह गीत के लिए बालक वर्ग में मध्य विद्यालय लहठान के हिमांशु राज व विशाल कुमार तथा बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय पीरो की अंजली कुमारी व साहिबा खातून चुनी गई। रंगोली प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय तार की मुस्कान कुमारी व अंशु कुमारी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। यहां आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान बीआरपी मुख्तार आलम, उदय कुमार सिंह, आरिफ रौनक, मो शमीम सहित कई अन्य शिक्षक व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों की कला प्रतिभा को खूब सराहा।