आरा/तरारी – तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकियाँ गॉंव से सिकरहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष संअ नी राजविजय सिह के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।

सअनी राजविजय सिंह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चकियाँ पहुँची सिकरहटा थाना की पुलिस ने चकियाँ गाँव स्थित जल नल के लिए बने कराकटनुमा गोदाम से ग्रामीर्णों की उपस्थिति में 8pm के फुट्रीनुमा 229 पैकेट 180 ml का एव 750ml का एक रॉयल स्टेज अग्रेजी शराब जब्त किया गया है।इस मामलें में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है ।समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।इस मामलें में पुलिस काफी छानबिन कर रही ह्रै ,ग्रामीणों के अनुसार यह गोदाम किसी वाड सदस्य के जिम्मे रहती है।