एसपी ने बृहस्पतिवार देर रात अकस्मात थानों का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
जिले के नए तेजतर्रार एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस की व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए थानों व चौकियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। देर रात एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना मंझनपुर पहुंचे और निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी टेवा का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी के आने की सूचना पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। उन्होंने सर्वप्रथम थाने पर जनसुनवाई डेस्क, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का किया निरीक्षण किया। थाना रजिस्टरों से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। खाने की मेस से लेकर थाने में साफ सफाई का जायजा लिया। थाने में खड़े वाहनों के रखरखाव में लापरवाही को देखकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को रात्रि में गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के बाद एसपी के लौटने पर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिर्पोट।