कौशाम्बी में सैनी बस अड्डा के लिपिक की ऑन ड्यूटी मौत

सैनी बस अड्डा के लिपिक की ऑन ड्यूटी मौत

सैनी बस अड्डा में तैनात बाबू की बृहस्पतिवार की रात अचानक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते नजर आए। मछली शहर के रहने वाले महेंद्र प्रसाद सरोज उम्र 38 वर्ष बीते कई वर्षों से सैनी बस स्टॉप पर लिपिक पद पर कार्यरत थे। बृहस्पतिवार की रात जब वह बस स्टॉप के कार्यालय में अपनी कुर्सी में बैठ कर काम कर रहे थे तभी अचानक वह जमीन पर गिर गए। अगल-बगल मौजूद यात्रियों ने जब यह नजारा देखा तो वहां अन्य स्थानीय लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस लिपिक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment