जिला बांदा में स्कूटी में सवार दादा और आठ बर्षीय पोते की दर्दनाक मौत, ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारते हुये छोटे बच्चे को दूर तक घसीटा


जिला बांदा में स्कूटी में सवार दादा और आठ बर्षीय पोते की दर्दनाक मौत, ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारते हुये छोटे बच्चे को दूर तक घसीटा

कानपुर सागर से राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई है.

स्कूटी में सवार दादा और आठ बर्षीय पोते की हाइवे पर हुई दर्दनाक मौत, ट्रक ने टक्कर मारते हुये छोटे बच्चे को दूर तक घसीटा जिस से उसकी मौके पर मौत, हो गई। कानपुर सागर से राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

मुख्यालय के नैकाना पुरा मुहाल निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 66 वर्षीय उदित नारायण चंसोरिया के द्वारा विगत कुछ दिनों पहले ही राजमार्ग किनारे नवनिर्मित मकान बनवाया था, जिसमे वो परिवार सहित कुछ समय पहले से ही निवास कर रहे थे, प्रतिदिन की तरह शनिवार शाम को उदित नारायण चंसोरिया स्कूटी से अपने पोते आठ वर्षीय सात्विक को घुमाने ले जा रहे थे।

घर से निकलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और स्कूटी को लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुऐ ले गया जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी में सवार बालक स्कूटी सहित ट्रक में आगे की ओर फँस गया जो कि काफी समय तक जीवित था लेकिन ट्रक चालक ने लगातार रूकने के लिये कहने के बावजूद ट्रक को घटनास्थल से तेज रफ्तार किए आगे बढ़ाता हुआ चला जा रहा था।

वहां खड़े लोगों ने पीछा कर कड़ी मशक्कत कर ट्रक चालक को रुकवाया, घटना से आक्रोशित राहगीरों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुये पंचायत नामा की कार्यवाही शुरू की व ट्रक एवं ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है ।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता कुशाग्र निगम की रिपोर्ट

Leave a Comment