
बांदा जिले में वृद्ध महिला के साथ हुई टप्पेबाजी, कार सवार सोने की झुमकी अगूंठी और पैसे लेकर हुए फरार
बांदा। शनिवार को एक वृद्ध महिला अपनी बहन के घर जाने के लिए जैसे ही जनपद स्थित कालू कुआं चौराहा पहुंची तो कार सवार टप्पे बाजो ने उन्हें कालू कुआं चौकी के सामने स्थित मंदिर के पास से लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया तथा उन्हें अचेत अवस्था में करके रास्ते में कार के अंदर ही कान की झुमकी, हाथ की अंगूठी सहित पर्स में रखें ₹4000 लेकर टप्पेबाज वृद्ध महिला को महोखर के आगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास छोड़कर फरार हो गए। वृद्ध महिला ने देर शाम कालू कुआं चौकी में तहरीर देते हुए उक्त में संबंध में कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य की रहने वाली श्यामबाई पत्नी स्वर्गीय रामपाल सिंह जो बांदा में रह रहे अपने देवर की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए आई थी
शादी पूरी होने के बाद वह जनपद के बगल में स्थित महोखर गांव अपनी बहन के यहां जाने के लिए जैसे ही वह कालू कुआं चौकी पहुंची तो पहले से ही ताक लगाए बैठे कार सवार 4 लोगों ने उन्हें जल्दी पहुंचाने का आश्वासन देते हुए गाड़ी में बैठा लिया तथा लेकर चले गए तभी उन्हें रास्ते में कुछ नशीला पदार्थ सुघाकर बेहोशी की अवस्था में करके उनके कान की झुमकी अंगूठी सहित रुपए निकाल लिए तथा उसके बाद उन्हें उसी अचेत अवस्था में महोखर के आगे बाईपास के पास गाड़ी से नीचे फेंक कर फरार हो गए।
जिस पर पीड़िता ने बताया कि घटना की जानकारी संबंधित पुलिस चौकी में दी गई है ताकि अज्ञात टप्पेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके।
चौकी प्रभारी ने बताया कि वृद्ध महिला की तहरीर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है