
बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
बांदा = बांदा के बबेरू क्षेत्र के हरदौली गांव में संजय गांधी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पर छोटे बड़े बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संजय गांधी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के 45 वी वर्षगांठ के रूप में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया है। जिसमें छोटे बड़े बच्चों के द्वार सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लोकगीत एकांकी कव्वाली एवं नृत्य कला पेश किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चित्रकूट सांसद के पुत्र श्री सुनील सिंह पटेल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह पटेल जी, इंद्रजीत यादव जी एवं मेडिकल कॉलेज बांदा की डॉक्टर श्री अनीता अग्रहरी जी अरविंद कुमार जी रहे। वही यह कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक शादाब अहमद जी के द्वारा किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या पर बच्चे अभिभावक एवं आगंतुक कार्यक्रम पर पहुंचे, और छोटे बड़े बच्चों का उत्साहवर्धन किया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर शर्मा जी एवं उप प्रधानाचार्य एजाज अहमद जी के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया हैं।