कौशांबी जिला कारागार में बंद बंदी की हृदयाघात से मौत

कौशांबी जिला कारागार में बंद बंदी की हृदयाघात से मौत, बंदी शिव प्रसाद सरोज को जिला कारागार में तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बंदी को मृत घोषित कर दिया. जेल में बंद बताए जा रहे हृदय रोगी शिव प्रसाद सरोज को सैनी थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत जनवरी में जेल भेज दिया था और आज वहीं उनकी मौत हो गयी. कैदी की मौत की जानकारी उसके परिवार को दी गई तो हंगामा हो गया। सैनी थाना क्षेत्र के खरका निवासी शिव प्रसाद सरोज को सैनी थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब पीने के आरोप में जनवरी में पकड़ा था और आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया था, जिसकी सोमवार को तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैदी शिव प्रसाद सरोज की मौत की सूचना जैसे ही पुलिस ने परिजनों को दी तो कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। जब कागजी कार्रवाई की जा रही थी, पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच का आदेश दिया।

Leave a Comment