आया होली का त्योहार, रंगों व पिचकारियों से सजा बाजार


आया होली का त्योहार, रंगों व पिचकारियों से सजा बाजार

कौशाम्बी। होली का त्योहार निकट आते ही बाजार में रौनक बढ़ने लगती है। दुकानों में रंगों के साथ विभिन्न डिजाइन की पिचकारियां बच्चों को आकर्षित कर रही हैं। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले पिचकारियों के दाम में इस वर्ष बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह अधिक नहीं है। लोगों की जरूरत के अनुसार कौशाम्बी जिला में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की पिचकारी मिल रही है।वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रंगों का त्योहार बच्चों के लिए खास होता है। छोटे बच्चे विभिन्न डिजाइन की पिचकारियां खरीद रहे हैं। चीनी सामान का बहिष्कार करे। स्थानीय दुकानदार यशपाल धर्माणी, अनिल, सुरेंद्र व अरविद ने बताया कि स्वदेशी सामान की मांग को देखते हुए चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा है। लोग अब सूखे रंगों का ही प्रयोग करते हैं। इस कारण अच्छी गुणवत्ता के गुलाल को तवज्जो दे रहे हैं। कार्टून फोटो वाली पिचकारियां अधिक लाई गई हैं।

Leave a Comment