भुक्तान कानून एक्ट 2019 के तहत भुक्तान की करेंगे मांग

ठगी पीड़ी कम्पनियों ने करोना काल का बहना बना कर कई जिलों में अपने कार्यालयों को बंद कर रफु चक्कर हो गये है निवेशक अपनी जमा रकम पाने के लिए चक्कर लगा रहे है। इन्ही ठग कम्पनियों से भुक्तान को लेकर लाखों की संख्या में देश के उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के निवेशक और एजेंट दिल्ली पहुँच कर केंद्र सरकार को घेरेंगे । टोगो रिटेल मार्केट कंपनी के सेकड़ो निवेशक बाँदा से कुच करेंगे और सोमवार को लाखों कार्यकर्ताओ के साथ दिल्ली में धरना देंगे टी आर एम एल कंपनी के निवेशक दिलीप प्रजापति,रामचंद गुप्ता सहित तमाम निवेशकों के साथ रविवार को ही दिल्ली पहुंच चुके है ,उन्हों ने टेली फोन से बताया है की कंपनी से भुक्तान की मांग को लेकर सेकड़ो निवेशक बाँदा से सोमवार को दिल्ली पहुंचेगे और सरकार द्वारा बनाये गये भुक्तान कानून 2019 एक्ट तहत निवेशक अपने धन का भुक्तान की मांग करेंगे । निवेशकों का करोड़ो की रकम दाब कर कंपनी के मालिकों पर कार्यवाही की मांग करेंगे ।

Leave a Comment