कौंधियारा विकासखंड के अंतर्गत राम का पुरा में दबंग प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा बछड़े को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोवंश को लेकर बड़े-बड़े वादे और बड़े-बड़े बातें करते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की हालात कुछ ऐसे हैं सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं किसान राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर मिश्रा शाम के वक्त अपने बछड़े को घर के सामने बने खेत में बांध रखे थे वही रात के वक्त बछड़े ने रस्सी को छोड़कर पड़ोसी के धान के खेत में चरने पहुंच गया वहीं मौजूद राजेश कुमार दुबे अरविंद दुबे आदर्श दुबे उर्फ सोनू ने मिलकर बछड़े को रात्रि में ही जमकर पिटाई कर दी पिटाई करने के बाद बछड़े की हालत गंभीर हो गया जिसमें सुबह होते ही बछड़े को लेकर ट्रैक्टर के माध्यम से दूसरी जगह दफनाने के लिए जा रहे थे तभी राजेश कुमार मिश्रा ने देखा तो पूछताछ करने लगी पूछताछ का जवाब ना देते हुए दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा रिवाल्वर और बंदूक एवं धारदार हथियार से जान से मारने की धमकी देने लगे अभी तो बछड़े को ही मारे हैं समय आने पर तुम्हें भी जान से मार दूंगा किसान राजेश कुमार मिश्रा ने थाना कौंधियारा और जनसुनवाई पोर्टल पर भी अवगत कराया वहीं थाना कौंधियारा प्रभारी संजय दुबे से बातचीत के दौरान बताया गया मामले की छानबीन की गई है और अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर मुकदमा पंजीकृत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।