घूरपुर : राष्ट्रीय मध्याह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वाधान में रसोइयों का धरना प्रदर्शन

घूरपुर बीआरसी स्कूल में रसोइयों का धरना प्रदर्शन

राष्ट्रीय मध्याह भोजन रसोइया फ्रंट संगठन के लोगों ने बीआरसी स्कूल घूरपुर में धरना प्रदर्शन किया राष्ट्रीय संयोजक रमेश चंद्रा ने बताया कि एम डी एम योजना के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की स्थिति वर्तमान समय में बंधुआ मजदूर से बनता है क्योंकि ना तो इन्हें काम की सुरक्षा और ना ही जीने लायक परिश्रमिक दिया जाता है अथवा ना ही इन्हें लिखित रूप से अनुबंधित किया जाता है इन्हें विद्यालयों में मनमाने ढंग से रखा जाता है और उसी तरह मनमाने ढंग से बिना कारण बताए हटा दिया जाता है रसोइयों का कार्य स्थाई रूप से जिम्मेदारी पूर्वक 1995 से अभी तक लगभग 25 वर्षो से सेवा करने के पश्चात भी इनके काम की अनिश्चितता बनी हुई है इन्हें बार-बार बदलना विधि परंपरा व मानवाधिकार के खिलाफ है कार्यरत रसोइयों में से ज्यादातर महिलाएं दलित है जो अत्यंत गरीब है जब इनको कानूनी संरक्षण नहीं दिया जाएगा तब तक इनका शोषण बंद नहीं किया जा सकता ,और उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि विद्यालयों में रसोइयों के पल की अनिवार्यता एवं हर साल चयन प्रक्रिया समाप्त की जाए, रसोइयों का चयन जिला बेसिक शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी के अधीनस्थ किया जाए, रसोइयों का मानदेय बढ़ती हुई महंगाई एवं फुल टाइम कार्य को देखते हुवे इनका वेतन दस हजार किया जाय,मानदेय का भुगतान उनके निजी खातों में हर महीने के पहले सप्ताह में ट्रांसफर किया जाए, कार्यरत रसोईया का 5 लाख का जीवन बीमा सरकार द्वारा कराया जाए, करवत रसोइयों का स्थायीकरण करते हुए पूरे वर्ष का मानदेय लागू किया जाए,रसोइयों को शासन के द्वारा प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं रसोइयों का परिचय पत्र जॉब कार्ड एवं ड्रेस कोड के साथ साल में दो सूती ड्रेस उपलब्ध कराया जाए, विद्यालय में रसोई बनाने में गैस चूल्हा एवं आधुनिक उपकरण एवं बर्तन उपलब्ध कराया जाए, रसोइयों को बिना किसी ठोस कारण के निकाला ना जाए, रसोइयों के विद्यालय में रसोइयों से सफाईकर्मी चपरासी व रसोई कार्य करवाया जाता है इस दबाव के चलते हुए अधिक बच्चों पर एक रसोईया का कार्य करना संभव नहीं है तो हमारी मांग है कि एमडीएम योजना के सुरक्षित संचालन करने के लिए प्रति 25 बच्चों को नामांकन पर एक रसोईया नियुक्त किया जाए वही संस्था की जिला अध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने कहा की हम लोग स्कूल समय से पहुंच कर अपना काम जिम्मेदारी से करते हैं तो हम सब के साथ गलत नहीं होना चाहिए जिसमे,ऊषा सुशीला,सोनकली,तारादेवी,सीता देवी विमला,सीता,रामदुलारी,रानी,सोनकली,सावित्री,फूलकली,श्यामा देवी,रान्नो,गीता देवी, रेखा देवी,विमला,निर्मला,राजकली,आदि रसोइया मौजूद रही।

Leave a Comment