घूरपुर : ओवरलोड गाड़ियों का फर्राटा भरते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर ओवरलोड गाड़ियों के फर्राटा भरते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विडियों घूरपुर रीवाँ रोड का है। जहां अक्सर देखा जा सकता है रोज रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 तक ओवरलोड गाड़ियां बिना किसी रोक -टोक के धड़ल्ले से निकलती हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो यह साफ-तौर देखा जा सकता है।बताया जा रहा कि ओवरलोड गाड़ियों की हर थाने सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास एंट्री होती है। वाहन स्वामी अपनी ओवरलोड गाड़ी निकलवाने के लिए मोटी रकम सम्बंधित थाने और परिवहन विभाग के अधिकारियों को एंट्री के रूप में देते हैं। गाड़ियों को पास करने के लिए पासर गैंग भी सारी रात एक्टिव रहते हैं।यमुनापार क्षेत्र में में ओवरलोड का खेल जोरों-शोरों पर चल रहा है।पूरी रात ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से निकलती रहती है। जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि ओवरलोड गाड़ियों को देखते हुए तत्काल कार्यवाही की जाएं, लेकिन प्रशासन मौन है,सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग के अधिकारी व उनके साथ चल रहे कर्मचारियों द्वारा गाड़ियों को एंट्री कराने के लिए बोला जाता है। क्षेत्र के कई वाहन स्वामियों व ड्राइवरों द्वारा बताया जाता है कि हम लोगों को आरटीओ द्वारा रात भर परेशान किया जाता है। कि रोड पर चलना है तो एंट्री करा कर चलो अन्यथा गाड़ियों को बंद कर दिया जाएगा हम लोगों ने विरोध किया तो गाड़ियों को थाने में बंद करने कि दी जाती है।आखिर ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कब होगी कार्यवाही।

Leave a Comment