बुधवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो0 दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 सबीहा रहमानी एवं रोबर्स/रेंजर प्रभारी डॉ0 सपना सिंह के संयोजन में महाविद्यालय में 9 अगस्त से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का शुभारम्भ पंच प्रण की शपथ लेकर प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में मिट्टी के दिए एवं कलश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राएं घर से मिट्टी के दिये और कलश पेंट कर लायीं थीं। इस प्रतियोगिता में कुमारी आकांक्षा प्रथम, कुमारी तैय्यबा द्वितीय एवं कुमारी स्वाती यादव व सपना तृतीय रहीं। कुमारी रिचा रैक्वार के माटी के दिये अत्यंत सुंदर और आकर्षक थे। रिचा एवं को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। कलश प्रतियोगिता के डॉ0 सचिन मिश्रा, डॉ0 राशिदा खान, डॉ0 नीलमणि त्रिपाठी निर्णायक रहे। इस पर समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 संदीप, सामंत सिंह एवं प्रो0 डॉक्टर रामनरेश ने अपना पूर्ण सहयोग किया। प्राचार्य प्रो0 दीपाली गुप्ता ने देशभक्ति और देशप्रेम को हर नागरिक का कर्तव्य बताया। अंत में डॉ0 सबीहा रहमानी ने पुरस्कार की घोषणा की और अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह हम अपने अधिकारों और अवसरों के प्रति संचेतित रहते हैं। उसी तरह हमे सदैव अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शपथ ग्रहण में समस्त महाविद्यालय परिवार और छात्राएं सम्मिलित रहीं ।