अलग-अलग मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली इलाके के दो अलग-अलग गांव में मार पीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के औराइन गांव के रहने वाले विजय गौतम लाइनमैन पद पर कार्यरत है। बीते दिन मरम्मत कार्य करके घर के लिए आ रहा था।
उसे रोककर गांव के रहने वाले अनुज गौतम व तीन अज्ञात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। मामले में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना चिंतामणपुर से संबंधित है वहां के रहने वाले राम आसरे यादव ने प्रार्थना पत्र देकर अपने विपक्षी पर जमीनी विवाद के चलते मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने संजय कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Comment