प्रतापगढ़ पट्टी बीती रात टेंट हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आधी रात को आग उठती देखकर पास के लोगों ने इसकी सूचना टेंट मलिक को दी सूचना पर पहुंच टेंट मालिक जब तक कुछ कर पाता तब तक टेंट का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुड़ गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सराय भवानी गांव निवासी शंभू कुमार पुत्र मोतीलाल पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज पट्टी रोड पर पूरेधना गांव में किराए के मकान में टेंट हाउस की दुकान खोल रखा है। बताते हैं बृहस्पतिवार की बीती रात करीब 1:30 बजे टेंट हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
आसपास के लोगों ने आधी रात को टेंट हाउस के कमरे से आग की लपटे उठती देखी तो हैरान परेशान हो उठे और तत्काल घटना की सूचना टेंट हाउस मालिक को दी।
टेंट हाउस मालिक शंभू नाथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा।
और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड के घंटों अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
लेकिन तब तक टेंट हाउस के कमरे में रखा 300 रजाई 300 गद्दा 200 कुर्सी 220 वीआईपी कुर्सी 300 टेंट का पर्दा सहित करीब 8 लाख का का सामान जलकर राख हो गया।
लाखों का जला सामान देखकर टेंट मालिक दंग रह गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पट्टी कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।