प्रतापगढ़ पट्टी दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया दूसरा बाइक सवार घटना के बाद मौके से बाइक समेत भाग निकला।
यह देख आसपास के लोगों ने घटना स्थल से घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पट्टी भेजा इलाज के उपरांत डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
पट्टी तहसील क्षेत्र के बरहुपुर गांव के रहने वाले निर्मल कुमार गौतम शुक्रवार को सुबह अपने घर से पट्टी तहसील मुख्यालय आ रहे थे।
वह पहलमापुर गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए यह देख आसपास के लोग मौके पर आए और उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पट्टी भेजा। इलाज के उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है इस मामले में पीड़ित द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।