सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्य कांत शुक्ल की अगवाई में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ,माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तिरंगा रैली माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से सुभाष चौक सिविल लाइंस तक निकाली गई।

सुभाष चौक पर पहुंचकर श्री दिव्याकांत शुक्ला द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए, श्रीमती विभा मिश्रा अपर सचिव, श्री देवव्रत सिंह उप सचिव, श्रीमती पूनम मिश्रा उपसचिव, श्रीमती अंशिका यादव सहायक सचिव, श्री सूर्य प्रकाश मिश्र आदि सभी अधिकारी कर्मचारी तिरंगा यात्रा उपस्थित रहे।