बारा : सड़क हादसे में मासूम सहित चार जख्मी एक की मौत

घटना बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा (पांडर) गांव के पास की है जहां पर आमने-सामने बाइको की टक्कर में एक बाइक चालक व उसके साथ बैठी उसकी भाभी भतीजा व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए वही सामने से आ रहा बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया सभी को बारा पुलिस द्वारा ऑटो में लादकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा लाया गया जहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं और सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही मृत युवक के शव को बारा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि रिशू 28 पुत्र रामधारी ग्राम छीड़ी थाना बारा द्वारा अपनी भाभी संगीता 32 पत्नी राजेंद्र प्रसाद भतीजा अभि व बहन पिंकी (छोटी) के साथ मामा को राखी बांधने रामगढ़ करछना गया हुआ था। मामा को राखी बांध वापस बुदावा बहन से राखी बंधवाया और राखी बंधवाकर वापस घर जा रहा था कि कोटवारन का पूरा पांडर गांव के पास सामने से आ रहे बाइक चालक शिवकुमार पुत्र राम बहादुर बिन्द की गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई वही बताया गया कि शिवकुमार भी अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ ससुराल मुजरा गए थे प्रतिमा ने अपने भाइयों को राखी बांधकर वापस ससुराल काटी जा रहे थे।

कि शिवकुमार द्वारा गाड़ी ठीक से ना चलाने के कारण वह गाड़ी से उतरकर ऑटो में बैठ गई शिवकुमार अकेले ही गाड़ी लेकर आ रहा था और सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया पीछे से आ रही पत्नी ने सड़क पर लगी भीड़ को देखा तो संदेह बस घटनास्थल पर उतर कर देखा तो उसका पति सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था यह देख पत्नी प्रतिमा रोते बिलखते पति के साथ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले गयी जहां पर डॉक्टरों में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

Leave a Comment