प्रयागराज नगर निगम के नये वार्ड नं 25 मलावा बुजुर्ग, मलावा खुर्द गांव के दलित बस्ती में सीसी रोड के बीचों बीच नाली निर्माण कार्य किया गया। सरकारी राशन की दुकान होने से पूरे गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। रोड के बीचों-बीच नाली में ढक्कन टूट गया और लोग जान जोखिम में डालकर राशन की दुकान से उसी रास्ते से राशन लेने आते-जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर पूरे गांव की जल निकासी इसी नाली से होती है। पूरे बस्ती का पानी आकर यहीं एकत्रित हो जाता है जिससे एकत्रित हुए गन्दे पानी से तरह तरह के मच्छर कीड़े आदि उत्पन्न होते हैं । मच्छरों डंक से आसपास के लोगों को संक्रमित होने का ख़तरा बना रहता है। यहां पर कई महीनों से नाली सफाई नहीं की गई। यदि नाली की सफाई हो जाती तो जल प्रवाह होने लगेगा और पानी का एकत्रित होना भी बन्द हो जायेगा और नाली में ढक्कन लगने पर अवागमन भी आसान हो जाएगा। बारिश के सीजन में गंदगी से डेंगू का प्रकोप धीरे धीरे पूरे शहर को अपने चपेट में।ले रहा है। पिछले वर्ष की डेंगू महामारी से सबक लेने की आवश्यकता है।