जितेन्द्र कुमार
बिहियाँ – जिले के बिहिया नगर स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में शनिवार को बिहार विधानसभा में पुस्तकालय समिति के सभापति सह तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने बिहिया के व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान व्यवसायियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान व्यवसायियों ने विधायक से विगत दो वर्षों के कोरोना काल में हुई क्षति पर सरकार द्वारा राहत दिलवाये जाने की मांग की गयी जिस पर विधायक ने मामले को विधानसभा में उठाये जाने का आश्वासन दिया।बैठक की अध्यक्षता गोपाल जी प्रसाद ने किया। बैठक में व्यवसायी विकास केशरी, दीपक कुमार आलोक, दीपक केशरी, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, रकीब, विशाल कुमार, देव कुमार शर्मा, लालबाबु साह, नन्दजी, मुन्ना चन्द्रवंशी समेत दर्जनों व्यवसायी मौजूद रहे.