अभिषेक कुमार
जगदीशपुर – जगदीशपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में लगा चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है।जिसके चलते प्रखंड व अंचल कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को चापाकल बंद पड़े होने के चलते प्यास बुझाने के लिए इधर उधर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।वहीं आम लोगों के साथ साथ प्रखंड व अंचल कर्मी भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

वैसे में उन्हें प्यास बुझाने के लिए पानी खरीद कर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।हरदियां पंचायत के भटौली गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पहले जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में कार्य कराने के लिए आये थे उस वक्त भी चापाकल बन्द था और आज भी स्थिति जस की तस है।गर्मी में पानी को लेकर सरकारी कार्यालयों की ऐसी स्थिति है तो अन्य जगहों की बात करना ही बेमानी है।वहीं मामले में जब बीडीओ राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीएचईडी विभाग के जेई से बोल जल्द ही बन्द पड़े चापाकल को ठीक करा दिया जायेगा।जिससे कार्यालय आने वाले लोगों को पीने के पानी की समस्या न हो।