शशि कुमार सुमन
पिरो – मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित सुरक्षित शनिवार के दौरान प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं को आंधी-तूफान व चक्रवात के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी के अनुसार विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के संचालन के लिए फोकल शिक्षक मनोनीत किए गए हैं। इस शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बच्चों को आंधी-तूफान व चक्रवात के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जब तक आंधी-तूफान व चक्रवात शांत न हो जाए तबतक घर से बाहर न निकलें । घर के उपरी तलों के बजाय नीचे तले पर रहें। पुराने व क्षतिग्रस्त भवनों व पेडों के नीचे आश्रय लेने से बचे। बिजली के खंभों व पेडों के नीचे न खड़े हो। रेडियो, टेलीविजन पर मौसम के साफ होने का संदेश प्रसारित होने का इंतजार करें। विद्यालयों मेें आयोजित होने वाले सुरक्षित शनिवार की मानिटरिंग की जिम्मेवारी संबंधित बीआरपी को दी गई थी।