शिक्षक ही समाज को आईना दिखाते है व छात्रों का भविष्य संवारते है-लोक प्रकाश

जितेन्द्र कुमार

बिहिया – भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को टेट/एसटेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सम्मेलन में नव चयनित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षा के सुधार में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गयी।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ लोक प्रकाश ने कहा कि शिक्षक हीं समाज को आईना दिखाते हैं और छात्रों के भविष्य को संवारते हैं।

वहीं आरडीओ अभिलाषा पाठक ने कहा कि स्त्री शिक्षा दर में सुधार करना अतिआवश्यक है।वहीं बीईओ अरविंद कुमार ने कहा कि वे सीमित संसाधनों के बीच बेहतर परिणाम दें ताकि छात्रों को एक बेहतर भविष्य मिल सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने की।मौके पर शिक्षक जय प्रकाश, तनवीर अली, श्याम सुंदर सिंह, वंशीधर, अरविन्द सिंह, जितेन्द्र, अमर प्रसाद गुप्ता, जसवीर सिंह, रंजीत सिंह, संतोष गुप्ता, शशि सिंह समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन अमीरूद्दीन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रवि शंकर त्रिपाठी ने किया।

Leave a Comment