स्कार्पियो के चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत

दो घंटे तक रहा आरा मोहनिया मुख्य मार्ग जाम

अभिषेक हर्षवर्धन

जगदीशपुर – धनगाई थानाक्षेत्र के आरा मोहनियां नेशनल हाइवे 30 पर धनगाई थाना से 100 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार स्कार्पियो के चपेट में आकर बारह वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतका पूजा कुमारी डिलियां टोला निवासी रामसिद्धि बिंद की पुत्री थी।वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क पर पड़े बच्ची के शव के साथ बांस बल्ला लगा हाइवे को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे।

देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई।सूचना मिलते ही धनगाई थानाध्यक्ष कंचन कुमारी, जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, बीडीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा जाम हटाने में जुट गए।काफी मशक्कत व कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुआवजे की राशि मिलने का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।वहीं स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लेती गई।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मृतका पूजा कुमारी अपने पिता को आइसक्रीम का डब्बा देने के लिए सड़क किनारे से जा रही थी।तभी मलियाबाग की ओर से तेज रफ्तार स्कार्पियों ने उसको रौंद दिया।मृतका के पिता रामसिद्धि बिंद आइसक्रीम बेचने का कार्य कर परिवार का जीवनयापन करते हैं।मृतका दो भाई और दो बहनों में दूसरे नम्बर पर थी।वहीं घटना में मृत बच्ची को देख मृतका की मां लक्ष्मीना देवी बेसुध हो गई।जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया।जहां उनका इलाज किया जा रहा है।आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में शिवपुर मुखिया महेश ठाकुर, बसौना मुखिया लाल बिहारी राम, प्रखंड प्रमुख पति चंदेश्वर सिंह उर्फ साधु सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका रही।

Leave a Comment