Women’s World Cup-2022: इंग्लैंड से पहली बार वर्ल्ड कप मैच जीती विंडीज महिला टीम, कैंपबेल और शमिलिया का कमाल


वेस्टइंडीज ने महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup-2022) के मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रन से मात दी. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार विंडीज महिला टीम ने इंग्लैंड को मात दी है. वेस्टइंडीज महिला टीम ने शेमैन कैंपबेल के अर्धशतक और नेशन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए. इंग्लैंड टीम 47.4 ओवर में 218 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. – womens world cup 2022 west indies beat england first time ever shemaine campbelle shamilia connell shines

Source

Leave a Comment