जगदीशपुर में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के मुख्य कार्यालय का हुआ उद्घाटन

अभिषेक हर्षवर्धन

जगदीशपुर – जगदीशपुर के वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण स्थित साकेत कला कुंज सह रामलीला समिति कार्यालय के प्रांगण में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रामनवमी शोभा यात्रा समिति के संरक्षक महंत रामजीवन दास जी महाराज, नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।मौके पर मौजूद सैकड़ों गणमान्य व धर्मप्रेमी लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जगदीशपुर में भव्य रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है।

कार्यलय का उदघाटन करते नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव व अन्य

जिसके संचालन व अन्य कार्यों के देखरेख के लिए आज मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया।दो वर्ष तक वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था।लेकिन इस बार काफी भव्य तरीके से रामनवमी शोभा यात्रा को निकाले जाने में हम सभी को एकजुट होकर शामिल हो यात्रा को ऐतिहासिक बनाना है।वहीं चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि हम और हमारी पूरी नगर पंचायत की टीम शोभा यात्रा के बेहतर तरीके से आयोजन को लेकर सदैव तत्पर रहेगी।जिससे शोभा यात्रा में शामिल होने वाले धर्मप्रेमियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।

उद्घाटन कार्यक्रम को महंत रामजीवन दास जी महाराज, उप चेयरमैन संजय पासवान, दावां मुखिया सुषुमलता, जिला परिषद सदस्या पूनम कुशवाहा, सह संरक्षक सुरेंद्र साह, रामनवमनी शोभा यात्रा के अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ उर्फ वीरू आदि ने भी संबोधित करते हुए आम लोगों से शोभा यात्रा को भव्य बनाने में सहयोग की अपील की।कार्यक्रम का संचालन आलोक भारद्वाज ने किया।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू,जवाहर शर्मा, मिलिंद चौधरी, राजू मिश्रा, वार्ड पार्षद रविन्द्र चौधरी, अर्जुन प्रसाद, ध्रुव जी, अभिषेक कुमार अप्पू, अमन इंडियन, राजू सोनी, रविशंकर गुप्ता, सुनील कुमार पंडा, मुन्नीलाल शर्मा, गौतम सिन्हा, रंजन सिंह, अखिलेश कुमार पुतुल, शम्भू केशरी,जितेंद्र सिंह, सुभाष कुशवाहा समेत सैकड़ों गणमान्य व धर्मप्रेमी लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment