आरा-बक्सर फोरलेन पर संपर्क पथ विवाद का अधिकारियों ने लिया जायजा

स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर मंत्री आर के सिंह को दिया आवेदन

जितेन्द्र कुमार

बिहिया – आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव के समीप फोरलेन पर बने ऊपरी पुल दोनों तरफ से वाहनों को चढ़ने व उतरने के लिए संपर्क पथ नहीं बनाये जाने को लेकर हुए विवाद का रविवार को जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में अधिकारियों ने जायजा लिया।इस मौके पर बिहिया इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

मालूम हो कि फोरलेन पर तेघरा गांव के समीप संपर्क पथ बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा भोजपुर डीएम को आवेदन दिया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि संपर्क पथ नहीं होने के कारण बिहिया चौरास्ता-बिहटा एसएच 102 एवं बेलवनिया व गौरा से आवागमन के लिए लोगों को काफी दूरी तय कर आना-जाना पड़ेगा जिससे जाम की समस्या बनी रहेगी।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर आरा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह को भी आवेदन सौंपा गया है और फोरलेन पर तेघरा गांव के समीप ऊपरी पुलिया के पास संपर्क पथ बनवाने की मांग की गयी है। हालांकि बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा रविवार को फोरलेन का कार्य बंद कराया गया था परन्तु एसडीपीओ ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।

Leave a Comment