
Happy Birthday Parthiv Patel: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पार्थिव ने महज 17 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे. छोटे कद के इस पूर्व विकेटकीपर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 6 टीमों की ओर से कुल 139 मैच खेले हैं. – happy birthday parthiv patel played first test age of 17 long career of 16 years played for 6 teams in ipl
Source