होली पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

जितेन्द्र कुमार

बिहिया – नगर पंचायत बिहिया व प्रखंड के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने होली पर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया।बिहिया नगर में हुए फ्लैग मार्च में बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, दरोगा उमेश्वर सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल रहे। वहीं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हुए फ्लैग मार्च में अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च को लेकर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल जिसमें महिला जवान भी शामिल रहीं आये हुए थे। मार्च के दौरान शराब की संभावना को लेकर अधिकारियों ने बाईकों को रोककर उनकी डिक्की व अन्य सामानों की तलाशी ली।पुलिस बल की सक्रियता को देखकर शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा।

Leave a Comment