
गुड मॉर्निंग भारत
आदर्श प्रा.आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य विकास अग्निहोत्री द्वारा बताया गया की दिनाँक 20/02/2023 को प्रातःकाल 10 बजे से आदर्श प्रा. आई.टी.आई.पुलिस लाइन तिराहा बांदा में रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न होगा जिसमें कुल 5 कंपनियां प्रतिभाग लेकर रोजगार देने का कार्य करेंगी।
जिनमें से प्रतिभागी कंपनियां भारत रोटोपैक प्राइवेट लिमिटेड, टी आई साइकिल इंडिया प्राइवेट. लिमिटेड.,यजाकी इंडिया प्राइवेट. लिमिटेड .,हेल्ला इंडिया प्राइवेट. लिमिटेड.,स्टील स्ट्रीप व्हील लिमिटेड कंपनी कक्षा दस पास, इंटरमीडिएट, आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक व अन्य शिक्षा धारको का चयन 10,000 से 16,000 के मासिक वेतन पर करेंगी।
जिसमे से 10 पास 12 पास और आई.टी.आई.या पॉलीटेक्निक के किसी भी सत्र या किसी भी ट्रेड या ब्रांच, व किसी भी जगह के प्रतिभागी संस्थान आदर्श प्राइवेट.आई.टी.आई स्कूल के पास पुलिस लाइन तिराहा बांदा में उपस्थित होकर अपना इंटरव्यू देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

बताया गया कि छात्र को अपना रिज्यूम आधार कार्ड एक फोटो हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट आई.टी.आई.पॉलिटेक्निक आदि अपने उच्चतम शिक्षा के अंक पत्रों की छाया प्रति लेकर संस्थान प्रांगण में प्रातः काल 10:00 बजे उपस्थित होना है। प्रबंधक आदर्श प्राइवेट आई.टी.आई स्कूल बांदा एड. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी संस्थान में कई बड़ी कंपनियों के माध्यम से विभिन्न छात्र छात्राओं को रोजगार दिलाने का कार्य किया गया है। इस बार भी सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का कार्य किया जाएगा है।
संवाददाता
बांदा जिले से कुशाग्र निगम ब्यूरो चीफ की ख़ास रिपोर्ट