आज आप कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौराहे सिविल लाइन स्थित प्रयागराज पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मेयर बनी शैली ओबरॉय के जीत का जश्न आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर मनाया। जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने बताया दिल्ली के लोगों का प्यार आशीर्वाद आम आदमी पार्टी के साथ हैं दिल्ली की जनता ने दिल्ली एमसीडी के चुनाव में जो जनादेश आम आदमी पार्टी को दिया था उसके बावजूद तानाशाह मोदी सरकार मेयर के चुनाव में तमाम तरीके की अर्चने डालने का प्रयास किया एलजी के दम पर तानाशाह रवैया से चुनाव को डालती रही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाया तो सुप्रीम कोर्ट ने एलजी और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा 24 घंटे के अंदर मेयर के नतीजे आने चाहिए तो एलजी साहब ने चुनाव कराया आपकी शैली ओबरॉय मेयर चुनी गई यह जीत बाबासाहेब के संविधान और आम आदमी की जीत है तानाशाह की हार हुई सत्य की जीत हुई *सर्वेश यादव* ने यह भी कहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार जब दिल्ली नगर निगम में महिला मेयर हुई तो इनको हजम नहीं हुआ इनके लोगों ने पानी की बोतल, सेब खींचकर शैली ओबरॉय जी के ऊपर हमला किया और सदन की माइक भी तोड़ डालें कहीं ना कहीं हिंदुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है केन्द्र सरकार।
आज के इस कार्यक्रम में
मो० कादिर भाई, पल्लवी मालवीया, गणेश चौरसिया,आलोक श्रीवास्तव, इंद्रेश चंद्रा,विकास तिवारी, अमन कुमार,रितेश सिंह,अजमा प्रवीण, रविन्द्र श्रीवास्तव, मित्रा कैथवास, अनिता श्रीवास्तव, रेणुका राय, मोहम्मद अजमल, राजित राम मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, अर्पित साहू, आयुष तिवारी, विजय कुमार यादव,मो. जैद, ज्योति प्रकाश चौबे, पुन: प्रकाश श्रीवास्तव, गौरव सोनी,सत्येंद्र चौधरी, मो० हसीन अहमद,रमेश भारतीय, आदि साथी मौजूद रहे।
