गुड मॉर्निंग भारत
बॉदा
उप कृषि निदेशक श्री विजय कुमार ने बताया है कि जनपद बाँदा के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि कृषि निदेशालय, (अभि0अनुभाग) कृषि भवन, लखनऊ द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू (सी०आर०एम०) योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों यथा फार्म मशीनरी बैंक, रिवर्सबिल एमबी प्लाऊ, रोटरी श्लेसर, हैप्पी सीडर इत्यादि हेतु आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को मध्याहन 12:00 बजे से टोकन/प्री बुकिंग विभागीय वेबसाइट www.upgariculture.com के माध्यम से की जाएगी। जनपद बॉदा के कृषक भाई टोकन बुक कर योजना का लाभ लें।
बांदा जिले से कुशाग्र निगम ब्यूरो चीफ की ख़ास रिपोर्ट