चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सादी मदनपुर के मंसूर अली का कहना है कि दिनांक 19 फरवरी 2023 को रात लगभग 8:30 बजे सादी मदनपुर के ही निवासी अजीज एवं फिरोज पुत्र गण मोबीन अपनी मोटरसाइकिल से आए सुभानी के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके सुभानी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए लगभग आधा घंटे बाद मंसूर अली पुत्र नाजिम अली से दरवाजे में आकर मोहम्मद तौसीब पुत्र अब्दुल अहमद ने बताया कि तुम्हारे लड़के सुभानी को अजीज व फिरोज मोटरसाइकिल में लादकर चिल्ला बाईपास चकला क्रॉसिंग रोड में फेंक गये हैं। वहां कुछ लोग पास में खड़ी एंबुलेंस को सूचना देकर उसे अस्पताल भेज रहे हैं मंसूर अली अपने भाई आरिफ भतीजा मसरूर तथा पत्नी अफसाना पड़ोसी शकील अहमद के चार पहिया वाहन में बैठकर मौके में गए लेकिन तब तक एंबुलेंस वाले सुभानी को लेकर तिंदवारी अस्पताल ले गए हम लोग अपने वाहन से तिन्दवारी अस्पताल गए, तिन्दवारी अस्पताल में सुभानी को डॉक्टर ने बताया की सुभानी मर चुका है तत्पश्चात हम तिन्दवारी अस्पताल से रिफर करवा कर ट्रामा सेंटर बांदा लेकर आए ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि सुभानी मर चुका है दिनांक 20 फरवरी 2023 को उसका पोस्टमार्टम किया गया। उक्त अभियुक्त गणों के परिजन लगातार सुलह का दबाव बना रहे हैं सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं जिसको लेकर आज मंसूर अली अपने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां न्याय की गुहार लगाई है।
