कौशाम्बी : महिला का कमरे में मिला शव , क्षेत्र में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस दूसरे पति से शादी कर अझुवा में रहने लगी थी महिला

सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 4 मढियामाई रसूलपुर कांसीराम कालोनी में आज मंगलवार 3 से 4 बजे के बीच महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव बरामद हुआ है लोगो के अनुसार महिला के कथित पति ने गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया है।जानकारी के अनुसार नीलम देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्री स्व देशी लाल निवासी अझुवा जो अपने बड़ी बहन रन्नो देवी के साथ कलकत्ता में रहती थी मृतक महिला की बहन ने 16 वर्ष पहले वहीं के निवासी सूरज के साथ शादी कर दी थी उसके एक पुत्र शनि उम्र लगभग 10 वर्ष पैदा हुआ कुछ दिन बाद नीलम देवी का चक्कर बिहार गया जिला निवासी रजकुमार से सम्बंध हो गया उसके साथ महिला भागकर अझुवा कांसीराम कालोनी में रहने लगी महिला पिछले 10 वर्ष से नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 4 रसूलपुर मढियामाई कांसीराम कालोनी के कमरा न .14 /163 में कथित पति राजकुमार और पुत्र शनि उम्र लगभग 10 वर्ष के साथ रहने लगी राजकुमार नगर पंचायत में सफाईकर्मी का कार्य करने लगा।

आज मंगलवार को उसके पुत्र शनि ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से महिला और राजकुमार में मारपीट होती थी शनि ने बताया कि वह दूसरे ब्लॉक में रहने वाली अपने नानी भुग्गी देवी पत्नी स्व देशीलाल के यहां चला गया था लगभग 3 बजे घर आया तो अंदर से दरवाजा बंद था दरवाजा खटखटाने पर कोई नही बोला नीचे जाकर नानी को बताया थोड़ी देर बाद फिर गया तो कथित पिता राजकुमार दरवाजे के पास रोकर बताया कि तेरी मां ने फांसी लगा लिया शनि नानी को बताने गया तब राजकुमार पहली मंजिल से कूदकर भाग गया ।वहीं मोहल्लेवासियों के अनुसार युवक अपने बिन शादी किये रहने वाली पत्नी की हत्या किया है मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी वहीं नगर वासियों के अनुसार कांसीराम कालोनी में अराजक तत्वों ने डेरा डाल लिया है अक्सर यहां तमाम अनैतिक कार्य होते हैं।

गुड मॉर्निंग भारत संवादाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment