गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी के विरोध में सकिपा का सड़क पर प्रदर्शन

महंगाई का “म” बोलने को तैयार नहीं हैं देश के प्रधानमंत्री – अजय सोनी

समर्थ किसान पार्टी ने गुरुवार को सिलेंडर गैस के दाम में बढ़ोत्तरी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया और गैस के दाम में बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग की। गुरुवार को पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उदहिन मंझनपुर मुख्यालय मार्ग पर खाली सिलेंडर रखकर केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही होली के त्योहार के दौरान गैस सिलेंडर के दाम में की गई बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग की।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार गैस का मनमाना दाम बढ़ा रही है जबकि लोग पहले से ही महंगाई से त्रस्त हैं। आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री महंगाई का “म” बोलने को तैयार नहीं हैं। अजय सोनी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, उसे देश की जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नही है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि महंगाई से आज देश की जनता कराह रही है और हिंदुओ के पवित्र होली के त्योहार के समय सिलेंडर के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने हिंदुओ के त्योहार को फीका करने का काम किया है। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, रामसुमेर सोनी, मुन्ना पटेल, हीरालाल निर्मल, बिंदलेश कुमार, रामबाबू गौतम, सुनील कुमार गौतम, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।

Leave a Comment