प्रयागराज : होली में इस बार चलेगा रेला , रामबाग मैदान में लगेगा ठहाका

4 मार्च को रामलीला मैदान रामबाग में पथर चट्टी रामलीला कमेटी द्वारा स्वर्गीय आनंद सिंह की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि प्रयागराज में पधार रहे हैं आपको फागुनी रंग में रंगने के लिए हास्य कवि सम्मेलन के टीवी स्टार एहसान कुरेशी कैप्टन अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे इनके अलावा कई दर्जन कवि आपको हसाएंगे ही नहीं बल्कि ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे तो तैयार हो जाइए इस बार रामलीला कमेटी रामबाग पहुंचने के लिए ।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता पंकज शुक्ला की रिर्पोट।

Leave a Comment