बांदा : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बाइक से मामा के घर जा रहे युवक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया।
बिसंडा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी मुकेश (25) रविवार की रात बाइक से अपने मामा भाईराम के घर अतर्रा जा रहा था। दो लोग और भी थे। वह अलग बाइक में थे। सभी लोग आगे पीछे चल रहे थे। जैसे ही मुकेश की बाइक आऊ गांव के पास पहुंची,सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर समेत चालक मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद जब मुकेश नहीं पहुंचा तो आगे जा रहे बाइक सवार वापस लौटे। देखा तो मुकेश की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चाचा रामदयाल ने बताया कि मुकेश ड्राइवरी करता था।

गुड माॅर्निंग भारत संवाददाता कुशाग्र निगम की रिपोर्ट।

Leave a Comment