कौशाम्बी में सौतेले पिता ने 13 साल की बेटी का किया सौदा, मां ने सड़क पर काटा हंगामा, मंझनपुर थाना क्षेत्र के पाल चौराहे का मामला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता को उठाया

सौतेले पिता ने 13 साल की बेटी का किया सौदा, मां ने सड़क पर काटा हंगामा मंझनपुर थाना क्षेत्र के पाल चौराहे का मामला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता को उठाया

कौशाम्बी। सौतेले पिता ने 13 साल की मासूम का सौदा कर दिया जब इस बात की जानकारी बेटी को मां को मिली तो उसके होश उड़ गए। उसने अपने बेटी को रोकने की कोशिश भी किया लेकिन पिता ने उसे दूसरे के हवाले कर दिया। मामले से बिफ्री महिला ने मंझनपुर थाना क्षेत्र के पाल चौराहे के पास जमकर हंगामा काटा। जब हंगामे की खबर इलाकाई पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई।

मामले में रोती बिलखती मां हमीदा ने बताया की उसकी बेटी रूबी (13) है जो उसके पहले पति की संतान है और उसके साथ रहती है मौजूदा समय में उसका पति मो शरीफ़ दरियापुर थाना करारी है, जो कि उसकी मासूम बेटी को समदा गांव के रहने वाले मुन्ना (34) के हवाले कर दिया। रोती बिलखती मां बार-बार चिके कह रही थी यदि मेरी बेटी नहीं मिली तो मैं अपनी जान यही गाड़ियों पर सर पटक पटक कर दे दूंगी। इस दौरान महिला ने कई बार अपने आप को गंभीर चोट पहुंचाने के लिए वाहनों पर सर पटका। हंगामा देखकर मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले गई है।

घटना रविवार दोपहर लगभग 2:10 की है

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा कौशाम्बी

Leave a Comment