कौशाम्बी : निरोधात्मक कार्यवाही मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में ( थाना मंझनपुर से 01, थाना संदीपनघाट से 03, थाना मो०पुर पइंसा से 02, थाना कड़ाधाम से 01 ) कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा० न्यायालय किया गया।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment