कौशाम्बी : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उ0नि0 रामबाबू मय हमराह पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 1. पिन्टू पुत्र भोंदू लाल 2. रामनरेश पुत्र देवनाथ 3. बृजेश पुत्र व्यास नारायण 4. रामबदन पुत्र बुद्धू नि०गण पुनवार थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1240 रू0 मालफड तथा जमातलासी के दौरान 240 रू० बरामद कर मु0अ0सं0 61/23 धारा 13 जूआ अधिo पंजीकृत किया गया।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment