जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस उ0नि0 दिलीप कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 244/22 धारा 420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तों 1. शिवराम हरिजन पुत्र स्व0 बेनी 2. रामदेव हरिजन पुत्र स्व0 छेदी लाल 3. धर्मपाल हरिजन पुत्र स्व० कलेश्चर 4. रामचन्द्र पुत्र स्व0 लल्लू उर्फ ललऊ नि०गण चरवा खुर्द थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को चरवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।