कौशाम्बी : कोल्ड स्टोर में आलू भण्डारण के लिए जगह खाली-जिला उद्यान अधिकारी

उद्यान अधिकारी श्री सुरेन्द्र राम भाष्कर ने अवगत कराया है कि संयुक्त निर्देश श्री बी0पी0राम, उप निदेशक, उद्यान श्री कृष्ण मोहन चौधरी के साथ संयुक्त रूप से जनपद कौशाम्बी के शीतगृह साई कृपा शीतगृह मूरतगंज, माँ शारदा शीतालय व हिमाद्री शीतगृह समदा, कौशाम्बी कोल्ड स्टोर, हीरा कोल्ड स्टोर एवं जेड ए० शीतगृह आदि शीतगृहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शीतगृह पर आलू किसान अधिकार पत्र, भण्डारण की सूचना, जिसमें शीतगृह की क्षमता व रिक्त स्थान तथा भण्डारण किराया दर प्रति कुन्तल को डैशबोर्ड पर लगा हुआ पाया गया तथा उपस्थित किसानों/भण्डारणकर्ताओं को बताया गया कि अपना समस्त आलू कोल्ड स्टोर में तुरन्त रखवायें।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के शीतगृहों में 40-50 प्रतिशत तक आलू भण्डारण के लिए जगह खाली है। इसमें समस्त किसान भाई अपना आलू भण्डारण कर सकते है, सभी उपस्थित षकों/आलू उत्पादको को बताया गया कि हाफेड संस्था से 650 रूपये प्रति कुन्तल की दर से आलू की छटाई व ग्रेडिंग कराकर 45 से 85 एम.एम. व्यास का व साफ सूथरा, पका हुआ व रोग मुक्त आलू की खरीद मा० शारदा कोल्ड स्टोर समदा पर किया जा रहा है।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment